सिटी बैंक के 4000 कर्मचारी, 1.6 बिलियन डॉलर सौदे के बाद अब एक्सिस बैंक के हुए
एक्सिस बैंक ने सिटी बैंक को 1.6 बिलियन डॉलर में खरीद लिया, इसमें सिटी बैंक का रिटेल कारोबार और नॉन बैंकिंग फाइनेंसियल कंपनी सिटी कॉर्प, फाइनेंस एक्सिस बैंक के अंतर्गत हो जायेगा, एक्सिस बैंक ने 1.6 बिलियन डॉलर में सिटी बैंक को ख़रीदा और ये डील हैंड कैश में हुआ है| सौदा पूरा होने के बाद एक्सिस बैंक का सिटी बैंक के इंडियन बैंकिंग बिज़नेस पर पूरी तरह से अधिग्रहण हो जायेगा|
सिटी बैंक ने पिछले साल 15 अप्रैल 2021 को ही भारत से निकलने का फैसला कर लिया था| इसके साथ ही 13 अलग देशो से निकलने का फैसला कर लिया था जिसमे भारत, चीन, रूस, इंडोनेशिया, थाईलैंड, कोरिया, मलेशिया, ताइवान, फिलीपींस, पोलैंड, बहरीन, ऑस्ट्रेलिया, वियतनाम देश शामिल है, सिटी बैंक फर्म ने कहा कि वह सिंगापुर, हांगकांग, संयुक्त अरब अमीरात और लंदन सहित चार देशों में ही अब ध्यान केंद्रित करेगी। सिटी बैंक एक विदेशी बैंक की शाखा है जो सिटी ग्रुप के नाम से है जिसका मुख्यालय न्यूयॉर्क सिटी यूनाइटेड स्टेट ऑफ अमेरिका में है। देश भर में इसकी 35 सखाये हैं जो लखनऊ, चंडीगढ़, बेंगलुरु, पुणे, दिल्ली, नागपुर, नासिक, हैदराबाद, जयपुर, अहमदाबाद, मुंबई, सूरत, कोच्चि, कोलकाता, गुरुग्राम, फरीदाबाद, औरंगाबाद तथा आदि शहरों में है।
सिटी बैंक की स्थापना 1902 में हुई थी और 191 साल तक यह रहा और 192 वे साल यहां से अपना बैंकिंग बिजनेस ख़त्म करने का फैसला कर लिया। जिसे एक्सिस बैंक ने खरीद लिया जिसके अंतर्गत सिटीग्रुप का क्रेडिट कार्ड, रिटेल बैंकिंग, वेल्थ मैनेजमेंट, और कंज्यूमर बिजनेस शमिल है। भारत में 4000 कर्मचारी सिटी बैंक मे काम करते है, वो सौदा पूरा होने के बाद ये सब एक्सिस बैंक का हिस्सा हो जाएंगे|
एक्सिस बैंक एक प्राइवेट बैंक है, जिसकी स्थापना 1993 में हुई थी जिसका मुख्यालय मुंबई, महाराष्ट्र में है। इसके एमडी और सीईओ अमिताभ चौधरी है। एक्सिस बैंक के करीब 80 लाख क्रेडिट कार्ड उपयोगकर्ता हैं और सिटी बैंक की बात करें तो 26 लाख क्रेडिट कार्ड उपयोगकर्ता हैं हालांकि इस डील के बाद भी सिटी बैंक के क्रेडिट कार्डधारक रिवार्ड प्वाइंट और अन्य प्रिविलेजेज का फायदा उठाते रहेंगे, इनके अलावा सिटीबैंक इंडिया के करीब 30 लाख कस्टमर भी एक्सिस बैंक के पास चले जाएंगे, एक्सिस बैंक के पास करीब 2.85 करोड़ सेविंग अकाउंट, 2.3 लाख से ज्यादा बरगंडी कस्टमर और 1.06 करोड़ कार्ड कस्टमर हो जाएंगे, एक्सिस बैंक का कार्ड कस्टमर बेस इस सौदे के बाद करीब 31 फीसदी बढ़ जाएगा|