AwamKiAwaz.In

Raising Your Voice

क्या योगी सरकार 2.0 में शिक्षा क्रांति आएगी ? उत्तरप्रदेश में भाजपा का नया शिक्षा मॉडल

योगी के दूसरे कार्यकाल में लोगों की उम्मीदें बहुत बढ़ गयी है वो उत्तर प्रदेश में शिक्षा, रोजगार और उपचार के क्षेत्र में परिवर्तन चाह रहे इसी को देखते हुए उत्तर प्रदेश के युवा ने योगी आदित्यनाथ को "शिक्षा क्रांति" के लिए पत्र लिखा और सुझाव भी दिए हैं
योगी सरकार 2.0 में शिक्षा क्रांति

योगी सरकार 2.0 में शिक्षा क्रांति

दिल्ली में नौकरी करने वाले उत्तरप्रदेश के एक युवक ने योगी आदित्यनाथ को ट्विटर पर एक पत्र लिखकर उत्तरप्रदेश में शिक्षा व्यवस्था को सुधारने के कुछ सुझाव दिए और उम्मीद जताई योगी सरकार 2.0 में शिक्षा क्रांति आएगी जो उत्तर प्रदेश की एक अलग पहचान बनाएगी|

मार्च में योगी आदित्यनाथ की सरकार दुबारा सत्ता में आयी, लोगो ने आदित्यनाथ पर भरोषा जताया और यूपी की गद्दी पर बैठाया, योगी आदित्यनाथ 2.0 से लोगो की उम्मीदें और बढ़ गयी है लोग उत्तरप्रदेश में अभूतपूर्व बदलाव चाह रहे! हालांकि योगी सरकार ने अपने पहले कार्यकाल के दौरान सुरक्षा, विकास और कोरोना की स्तिथि को बहुत अच्छी तरह संभाला, उत्तरप्रदेश जैसे राज्य में उधोगो को भी बढ़ाने के लिए कदम उठाये थे राज्य में मेडिकल कॉलेज को खोलने, अंतर्राष्ट्रीय एयरपोर्ट्स और फिल्म सिटी जैसी बड़ी बड़ी महत्वकांक्षी घोषणाएं भी की थी|

योगी सरकार के पहले कार्यकाल में विपक्ष ने बेरोजगारी, शिक्षा और कानून व्यवस्था को लेकर विफल बताया, आये दिन युवाओं ने भी परीक्षा के पेपर लीक होने से धरना देते दिखे, सड़कों पर बसों की हालत भी जर्जर दिखी| गौरतलब है की इन सब के बावजूद यूपी की जनता ने योगी आदित्यनाथ को फिर से सत्ता दी| इस बार योगी आदित्यनाथ का साथ देने के लिए केशव प्रसाद मौर्या और बृजेश पाठक उपमुख्यमंत्री बनाये गए दिनेश शर्मा की छुट्टी कर दी गयी|

क्या योगी सरकार 2.0 में शिक्षा क्रांति आएगी ?

योगी के दूसरे कार्यकाल में लोगों की उम्मीदें बहुत बढ़ गयी है वो उत्तर प्रदेश में शिक्षा, रोजगार और उपचार के क्षेत्र में परिवर्तन चाह रहे इसी को देखते हुए उत्तर प्रदेश के युवा ने योगी आदित्यनाथ को “शिक्षा क्रांति” के लिए पत्र लिखा और सुझाव भी दिए हैं और अगले पांच तक याद दिलाने की बात भी कही, अब देखना है मुख्यमंत्री कार्यालय युवक के सुझाव को देखता है या अनदेखा करता है युवक ने इस बात का भी जिक्र किया कि प्राथमिक शिक्षा और माध्यमिक शिक्षा का एक ही मंत्री होना चाहिए और उनके २ सहयोगी राज्य मंत्री के रूप में देना चाहिए और सभी युवा पढ़े लिखे होने चाहिए|

https://twitter.com/ORMStrategist/status/1511014837526011906
योगी सरकार 2.0 में शिक्षा क्रांति

उत्तरप्रदेश में भाजपा का नया शिक्षा मॉडल

योगी 2.0 ने स्वतंत्र प्रभार में प्राथमिक शिक्षा का मंत्रालय संदीप सिंह को दिया गया है जबकि माध्यमिक शिक्षा का मंत्रालय गुलाब देवी को दिया है संदीप सिंह, यूपी के पूर्व मुख्यमंत्री कल्याण सिंह के पोते हैं और यूके से पब्लिक रिलेशन में एमए किया है जबकि गुलाब देवी पॉलिटिकल साइंस की लेक्चरार रह चुकी हैं, मंत्री कितना बदलाव ला पाते है ये तो भविष्य ही बताएगा लेकिन एक बात तो सत्य है अगर कुछ अभूतपूर्व बदलाव उत्तरप्रदेश में हो गए तो राजनीतिक रूप से भाजपा बहुत मजबूत हो जाएगी वो अपनी शिक्षा मॉडल, दिल्ली की केजरीवाल सरकार के सामने रख सकेगी और उत्तर प्रदेश के शिक्षा का भी इसी बहाने कुछ विकास हो जायेगा |